स्लग:-----कोद- कोटेश्वर महादेव मन्दिर से बेलपत्रेश्वर महादेव मन्दिर अमझेरा में कावड यात्रियो द्वारा जलाअभिषेक किया ।
जिला मातृशक्ति के उपाध्यक्ष श्रीमति पुष्पा पाटीदार के नेतृत्व में कावड़ यात्रा निकाली गयी।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
विओ :---------अति प्राचीन कोद -कोटेश्वर महादेव मंदिर में जिला मातृशक्ति उपाध्यक्ष श्रीमति पुष्पा पाटीदार एवं बजरंग दल द्वारा पूजन दर्शन कर कावड़ यात्री रवाना हुए। रास्ते में उनका भव्य स्वागत किया गया ।जलपान, चिप्स,फलियारी मिक्चर और केले खिलाये गए ।
भक्ति में भाव प्रदशित करते हुए नन्हे- मुन्ने बालक -बालिकाए ,मातृशक्ति और युवान भक्तो द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हर- हर महादेव ,भोले शंभू- भोलेनाथ, बोल - बम के जयकारों के साथ पैदल कावड़ यात्री बेलपत्रेश्वर महादेव अमका- झुमका मंदिर अमझेरा पहुंचे।ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
श्रीमति पुष्पा पाटीदार एवं बजरंग दल द्वारा शिवजी की आरती, बाबाजी श्रीबालीपुरधाम की आरती की गई। पश्चात प्रसादी बांटी गयी।