छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- World Elephant Day के अवसर पर ऐतमा वन परिक्षेत्र के मड़ई हाई स्कुल मे रखा गया प्रतियोगिता, बच्चों को बेहत पसंद होता है हाथी।
हाथी बेहद समझदार और शांत जानवर माने जाते हैं। ये सांस्कृतिक मान्यताओं के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इसलिए इनके संरक्षण के बारे में दुनियाभर में जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 12 अगस्त को World Elephant Day मनाया जाता है, कोरबा जिले मे भी हाथी दिवस मनाया गया, कही समाजिक गीतिविधियों के बीच यह दिवस बड़े सतभाव के बीच मनाये गाये तो कही स्कूली बच्चों के बीच हाथी दिवस मनाया गया, हाथी जितना विशाल दीखता है उतना ही नम्र और सरल स्वभाव का होता है वही बच्चे भी हाथियों को देखना बेहत पसंद करते हैं।
इस विश्व हाथी दिवस के शुभअवसर पर वन परिक्षेत्र एतमानगर के शासकीय हाई स्कूल मड़ई में हाथी मानव द्वन्द विषय पर निबंध लेखन एवं ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता रखा गया जिसमे कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया साथ ही स्कूली बच्चों एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जन जागरूकता रैली भी निकाला गया, कटघोरा वन मंडल द्वारा क्षेत्र मे वन्य प्राणी संरक्षण के लिए लगातार विषेस कार्यक्रम रखा जा रहा वही लोगो को जागरूक भी किया जा रहा।