Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

नव साक्षर परीक्षा विकासखण्ड निवास में 106 सामाजिक चेतना केंद्रों में आयोजित : NN81

 नव साक्षर परीक्षा विकासखण्ड निवास में 106 सामाजिक चेतना केंद्रों में आयोजित




निवास/मंडला: विकासखंड निवास में 106 सामाजिक चेतना केदो में आयोजित हुई नव साक्षर परीक्षा  राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार और जिला प्रशासन कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट जी जिला परियोजना समन्वयक अरविंद विश्वकर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 22 सितम्बर 2024 को संपूर्ण मंडला जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया।


वहीं विकासखण्ड निवास में 106 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई, कुल पंजीकृत 2186 निरक्षरों  में से आज 1583 निरक्षर मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित हुए विकासखंड निवास में यह परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 तक आयोजित की गई। प्रत्येक गांव में शिक्षकों के द्वारा सर्वे कार्य किया गया सर्वे उपरांत  अक्षरों का पंजीयन  पोर्टल में किया गया। 



उसके बाद सामाजिक चेतना केंद्र में कक्षाएं संचालित की गई अ से अक्षर कोना अभियान चलाया गया प्रत्येक शालाओं में अक्षर कोना की स्थापना की गई, सहायक जिला परियोजना समन्वय के के उपाध्यक्ष, डॉक्टर शेषमणि गौतम ,अवध नारायण पांडे, संतोष साहू एवं बी एल यादव जी के द्वारा समय-समय पर दिए गए मार्गदर्शन और अक्षर कोना संचालन में दिए गए सहयोग से निरक्षरों का मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ। 


विकासखंड निवास में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुनील दुबे, विकासखंड साक्षरता समन्वयक हितेश बघेल, देवेंद्र पवार जनशिक्षक सुरेश मढेले, तारेंद्र उपाध्याय ,सुरेश ओयाम, दर्शन भारतीया ,मुरलीधर परस्ते, टेक लाल सिंगरौरे,सेवाराम उटिये,  कोमल बरकड़े,  संतोष बर्मन,एम आर सी योगेश झारिया, साक्षी दुवे, आपरेटर दुर्गेश नंदिनी कछवाहा एवं राघवेंद्र तिवारी के द्वारा सतत भ्रमण कर सामाजिक चेतना केदो में यह परीक्षा आयोजित कराई गई। 



निरक्षर साथियों को परीक्षा केंद्र तक लाने में सभी संस्था प्रधानों एवं शिक्षकों के साथ-साथ अक्षर साथियों की भूमिका भी सराहनीय रही आज परीक्षा देने पहुंचे निरक्षरों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया प्रत्येक 6 माह में आयोजित होने वाली निरक्षर मूल्यांकन परीक्षा आगामी फरवरी 2025 में होगी 2027 तक भारत में सभी को साक्षर बनाना है जिला प्रशासन की साक्षरता दर बढ़ाने की पहल सराहनीय है।


निवास मंडला से शिवचरण विश्वकर्मा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes