*जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*
*समाचार*
*11 सितम्बर के विशेष शिविर में 91 यूनिट रक्तदान*
*- सिकलिंग थैलेसीमिया बच्चों के नियमित रक्त की आवश्यकता के लिये लगाया रक्तदान शिविर*
दुर्ग, 12 सितंबर 2024/ जिला चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में विगत 11 सितम्बर को विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति व ट्विनसिटी मोबाईल क्रेेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड सुपेला भिलाई एवं अन्य सहयोगी संस्थाए छ.ग. चेम्बर ऑफ कार्मस, नव दृष्टि फांउडेशन, विचारी कांति अभियान, मोबाईल एसोसिएशन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स संस्थाओं के रक्तदाता हर्ष खार्पेडे, अमित बड़जात्या, हरीश गावरी, शंकर साहबानी, कु. प्रज्ञा, अधिकवक्ता विनोद देवागंन एवं अन्य रक्तदाताओं ने 91 यूनिट रक्तदान किया। विगत वर्ष 11 सितम्बर 2021 को 40 यूनिट, 11 सितम्बर 2022 को 60 यूनिट, एवं 11 सितम्बर 2023 को 78 यूनिट रक्तदान किया गया था।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम में समन्वयक जयंती भाई अड़तिया, तृपेश शर्मा, तरूण अड़तिया एवं मो. मलिक हिरानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. मनोज दानी, आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, प्रभारी अधिकारी ब्लड सेंटर डॉ. प्रवीण अग्रवाल, डॉ. पियुश श्रीवास्तव एवं रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंधकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित होकर रक्तदाताआंे का सम्मान व उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर में स्टॉफ नर्स श्रीमती तरूणा रावत, श्रीमती सती गुप्ता, लैब टैक्नोलॉजिस्ट रोशन सिंह, लैब सूपरवाईजर रूपेश शर्पे, महेन्द्र चंदाकर, कु. कुसुम, मीनाक्षी, मकसूदन, दिनेश देशलहरा, श्रीमती तरन्नूम जहाँ, श्रीमती निगार, काउसंलर टी.एस अंथोनी, हिमांशु चंद्राकर, कौशल साहू, श्रीमती माला देशमुख पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य कर्मचारी, अधिकारी, संस्था के सदस्य उपस्थित थे।