*आरोन थाना पुलिस द्वारा सट्टे की सूचना पर बड़ी
कार्यवाही कर सटोरिया दबोचा, सट्टे के कुल 4,120/-रूपये बरामद*,
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा
में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध एक अभियान के
रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में एसडीओपी राघौगढ श्रीमति दीपा डोडवे के
पर्यवेक्षण में आरोन थाना पुलिस द्वारा बीती शाम थाना क्षेत्र में सट्टे की सूचना पर त्वरित कार्यवाही
करते हुए सट्टा पर्ची काट रहे एक सटोरिए पर कार्यवाही कर कुल 4,120/- रूपये नकदी, मोबाइल
सहित अन्य सट्टा सामग्री बरामद की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 11 सितंबर 2024 की शाम को आरो
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी बरखटपुरा मोहल्ले में एक व्यक्ति लोगों को 01 रूपये के
बदले में 80 रुपये देने का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची काट रहा है। इस सूचना के मिलने पर आरोन
थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा बरखटपुरा में मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा तो वहां
पर एक व्यक्ति सट्टा पर्ची काटते हुए दिखा, जिसने पुलिस को देखते ही वहां से भागने का प्रयास
किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपन
नाम संतोष गिरि पुत्र शंकर गिरि उम्र 38 साल निवासी बरवटपुरा आरोन, जिला गुना का
होना बताया। पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से सट्टे के 4,120/- रूपये नकदी,
एक मोबाइल एवं सट्टा पर्ची कट्टा मिला, जिन्हें पुलिस द्वारा आरोपी संतोष गिरि से विधिवत जप्त
किया गया एवं जिसके विरुद्ध आरोन थाने में अप.क्र. 544/24 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत
प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
आरोन थाना पुलिस की सट्टे के विरूद्ध उपरोक्त कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी सहित पूरी पुलिस टीम का योगदान रहा