संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में चौथा विशाल रक्तदान शिविर 8 सितंबर को NN81

Notification

×

Iklan

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में चौथा विशाल रक्तदान शिविर 8 सितंबर को NN81

07/09/2024 | September 07, 2024 Last Updated 2024-09-07T07:06:45Z
    Share on

 


नैनपुर

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से


   नैनपुर -   सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 8 सितंबर 2024 दिन रविवार को वार्ड नंबर 11 सिंधी धर्मशाला नैनपुर में, समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होने जा रहा है । आपके द्वारा थोड़े से रक्त से किसी की जिंदगी बच जाए तो इससे बड़ा पुण्य का काम नहीं हो सकता, रक्तदान एक महादान है इस पुण्य काम में सभी अपना भरपूर योगदान दे । "निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जी" ने कहा था कि मानव का रक्त नाड़ियों में बहे ना की नालियों में ऐसा मानव एकता रूपी भाईचारे का संदेश दिया था। अतः समस्त संत निरंकारी मंडल शाखा नैनपुर आप सभी नगरवासियों से निवेदन करता है कि आप भी इस विशाल मानव कल्याण में रक्त का महादान देकर किसी के जीवन को बचाएं और पुण्य लाभ अर्जित करें ।