जब Aishwarya Rai की वजह से Sushmita Sen को घर पर पड़ी थी मार, ब्यूटी कॉन्टेंट्स से जुड़ा है किस्सा

Notification

×

Iklan

जब Aishwarya Rai की वजह से Sushmita Sen को घर पर पड़ी थी मार, ब्यूटी कॉन्टेंट्स से जुड़ा है किस्सा

13/09/2024 | September 13, 2024 Last Updated 2024-09-13T15:33:47Z
    Share on

 

1994 में भारतीय सिनेमा की दो दिग्गज अदाकाराओं ने मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। यह हसीनाएं थीं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)। मगर क्या आपको पता है कि ऐश्वर्या की वजह से सुष्मिता को घर पर खूब मार पड़ चुकी है? चलिए आपको दोनों अदाकाराओं से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं। एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बात उस दौर की है, जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी मॉडल भी फेल थीं। कुछ लोग तो ब्यूटी पेजेंट्स में ऐश्वर्या के हिस्सा लेने के नाम से ही अपने कदम पीछे कर लिया करती थीं। हालांकि, एक अदाकारा ऐसी भी रहीं, जिन्हें मॉडलिंग का कोई ज्ञान नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐश्वर्या को शिकस्त दे दी थी। ये अदाकारा थीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)।


जी हां, जब ऐश्वर्या राय पहले से ही मॉडलिंग की दुनिया का एक बड़ा नाम थीं, तब सुष्मिता बस अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं। 1994 की बात है। मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट (Miss India Beauty Pageant) था और इस ब्यूटी पेजेंट में ऐश्वर्या राय भी हिस्सा लेने वाली थीं।


ऐश्वर्या के नाम से डरीं 25 लड़कियां

ऐश्वर्या राय का नाम सुनकर एक-दो नहीं बल्कि 25 लड़कियों ने अपना नाम वापस ले लिया। जब यह बात सुष्मिता सेन को पता चली तो वह भी डर गईं और उन्होंने भी अपना फॉर्म वापस ले लिया था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने दिवंगत अभिनेता फारुख शेख के शो 'जीना इसी का नाम है' पर किया था।