खबर: कानपुर पुलिस आयुक्त का निर्भय, ईमानदार अभियान, KDA का काम हुआ आसान/
विगत कुछ दिनों से पुलिस आयुक्त की सख़्ती ने अवैध निर्माण पे नकेल कसी है।
जो लोग निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाहर वकील और पत्रकार का बोर्ड लगा के बिना किसी रोक टोक के निर्माण करा रहे हैं उनको पुलिस एक बार थाने के दर्शन करा लगाम लगा रही है
ये कमिशनरेट और के डि ए के माननीय श्री मदन सिंघवी की साझा कार्यवाही का नतीजा है की अब लोग मानक के विपरीत निर्माण से बच रहे हैँ। पुलिस की पुलिसिया कार्यवाही और योगी जी के आदेश का अक्षर सह पालन करते हुए दिख रहे । यहां
भय बिनु होय ना प्रीति सही होती दिख रही है।
भूममाफिया, रंगद्दरी और रसूख सिमट के रह गया हो, लोग आशान्वित और खुश दिखाई दे रहे चाहे वो एन आर आई सोसाइटी के हो या आर्य नगर, स्वरूप नगर की तंग गलियां, कोई भी अवैध या मानक के विपरीत निर्माण नही होगा।
संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी, कल्याणपुर, कानपुर नगर