किसान न्याय, तिरंगा यात्रा को लेकर क्षेत्रिय विधायक बापू ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक : NN81

Notification

×

Iklan

किसान न्याय, तिरंगा यात्रा को लेकर क्षेत्रिय विधायक बापू ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक : NN81

09/09/2024 | September 09, 2024 Last Updated 2024-09-09T05:31:40Z
    Share on

 मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से 

रिपोर्टर /मोहम्मद आलम खान 

मोबाइल /नंबर 96910 35272 

लोकेशन /सुसनेर कांग्रेस कार्यालय


किसान न्याय, तिरंगा यात्रा को लेकर क्षेत्रिय विधायक बापू ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक,

15 सितंबर को नलखेड़ा से निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा 



प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दिग्विजय सिंह विपक्ष के दिग्गज नेता सहित 30 कांग्रेस विधायक होंगे यात्रा में शामिल 

सुसनेर निप्र ।मध्यप्रदेश के किसानों को न्याय दिलवाने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एवम पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मित्येंद दर्शन सिंह के मार्गदर्शन में सुसनेर विधानसभा 165 के नलखेड़ा में मां बगुलामुखी मंदिर से 15 सितम्बर को किसानों को न्याय दिलाने उनकी सोयाबीन की फसलों का दाम 6000 हजार से 7000 हजार प्रति क्विंटल करवाने तथा भारी भरकम बिजली बिलों का समाधान कर कम करवाने व प्रदेश में हो रहे भ्रष्ट्राचार को खत्म करने की मांग को लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली है किसान संगठनों द्वारा भी जगह जगह सोयाबीन की फसलों के भाव 6000 से 7000 हजार करने की मांग को लेकर किसानों द्वारा प्रदेश भर में जगह जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे है जिसके साथ ही अब कांग्रेस पार्टी भी मैदान में उतर गई है


सुसनेर विधानसभा 165 के कांग्रेस विधायक भेरूसिंह परिहार बापू भी इस यात्रा को लेकर पूरी तैयारी में लग गए है यात्रा में किसान अपने अपने टैक्टर में तिरंगा लगाए बगुलामुखी मंदिर से सुसनेर तक 25 किलोमीटर का टैक्टर से मार्च करेंगे जिसके बाद यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होकर मिडिल स्कूल ग्राउंड सुसनेर में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पाटीदार सहित तमाम बड़े विपक्षी नेता किसानों को संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर मोहदय को ज्ञापन देंगे जिसकी तैयारीयो में स्थानीय विधायक भेरूसिंह परिहार बापू जुट गए है जिस संबंध में विधायक बापू द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक मोडी चौराहे स्थित विधायक कार्यालय पर प्रातः 11 बजे ली गई जिसमे यात्रा को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई ओर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गई इस यात्रा में 15 से 20 हजार किसानों के शामिल होने के आसार बताए जा रहे है।