प्रवीण कुमार
कटघोरा/ कोरबा
छत्तीसगढ़
सजग कोरबा को लेकर कटघोरा पुलिस का अनुकरणीय प्रयास.. थाना प्रभारी ने धवईपुर गणेश पंडाल में नशामुक्ति की दिलाई शपथ.. महिलाओं को कार्यवाही का दिलाया भरोसा,
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा समाज को नशा मुक्त करने और नशे से जुड़े अपराध को रोकने तथा यातायात नियमों का पालन व जुआं सायबर क्राइम जैसे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु “सजग कोरबा” अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है. इसी कड़ी में रविवार की शाम कटघोरा थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम धवईपुर पहुंचे जहां सामूहिक रूप से स्थापित किये गए गणेश पंडाल में यहां के आयोजन समिति द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत "सजग कोरबा" कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां बड़ी संख्या में महिला व पुरुष इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
"सजग कोरबा" अभियान कार्यक्रम में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने सर्वप्रथम विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने उपस्थित ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता है। नशे का आदी होना आसान है, लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है। नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान की भरपाई करना बेहद कठिन है।नशे के कारण व्यक्ति का सामाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है। समाज में कई लोग ऐसे होते हैं जो नशे की लत पाल कर पूरी तरह नशे के आदी हो जाते हैं, उनके लिए वापस लौटना और जिंदगी की नयी शुरुआत करना मुश्किल होता है, क्योंकि नशे के कारण उनमें इतना मनोबल भी नहीं होता कि नशा छोड़ने के लिए संकल्प ले सकें।
थाना प्रभारी ने कहा कि इस अभिशाप को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। नशा व्यक्ति के शरीर के लिए तो हानिकारक है ही, साथ में यह अपराध करने का मुख्य कारण भी बनता है। जो व्यक्ति नशा करने लग जाता है तो वह नशा पूर्ति के लिए पैसे न होने पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लग जाता है। नशा वो बीमारी है, जो न केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है। थाना प्रभारी धर्मनारायण ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई व साथ ही धवईपुर में जुआं नहीं खेलने की सख्त समझाइस दी।
पुलिस व्यर्थ मे नहीं करती परेशान, अपराधियों पर पुलिस रहती है सख्त: श्री तिवारी
थाना प्रभारी धरम नारायण ने लोगो को सजग करते हुए कहा पुलिस किसी भी व्यक्ति पर व्यर्थ ही हाथ नहीं उठाती जैसा लोगो को लगता है सच ये है कि पुलिस सख्ती उसी पर दिखाती है जो अपराधीक गतिविधि से जुडा रहता है, लापरवाही पूर्वक अनुशासन व क़ानून तोड़ता है शांति पर अशांति निर्मित करने वाले व्यक्तियों को सुधारने के लिए कदम उठानी पड़ती है, श्री तिवारी ने पुलिस सहायता केंद्र का मोबाईल नंबर शेयर करते हुए सभी से अनुरोध किया कि ना ही आपराधिक व्यक्तियों के सम्पर्क मे रहे ना ही अपने बच्चों को संगति मे रहने दे, बच्चों को अच्छी संस्कार शिक्षा देवें ताकि अपने पिता, समाज, गांव, राज्य देश का नाम रोशन करें।