नवीन बन रहे बाईपास मार्ग का ओचक निरीक्षण किया विधायक ने : NN81

Notification

×

Iklan

नवीन बन रहे बाईपास मार्ग का ओचक निरीक्षण किया विधायक ने : NN81

05/09/2024 | September 05, 2024 Last Updated 2024-09-05T06:06:29Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा


स्लगन--- नवीन बन रहे बाईपास मार्ग का ओचक निरीक्षण किया विधायक ने।



गंजबासौदा नगर में क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने आज पचमा बाईपास, सावरकरचौक, मां कर्मा देवी चौराहा, तक जाने वाले बायपास मार्ग का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव साथ मौजूद रहे दोनों बाईपास मार्गों को देखकर क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी संतुष्ट हुए नागरिकों को आवा गमन में बाईपास मार्गों के माध्यम से काफी सुविधा मिलेगी इस दौरान नागरिकौ ने क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी का फूल माला पहनकर उनका आत्मीय स्वागत किया दोनों ही बाईपास मार्गो से नागरिकों को यात्रा करने में सुगम और सरलता होगी इसके बाद सभी चौरावर पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे जहां नगर पालिका को ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए दी गई जगह का निरीक्षण भी किया।