मंथन इंटरनेशनल स्कूल में ईमानदारी के लिए किया सम्मानित
रिपोर्ट,अमन खान इंकलाबी
दिनांक 14 सितंबर 2024 को पी टी एम के दौरान एक शिक्षिका का एक सोने का आभूषण गिर गया काफी खोज बीन के बाद नहीं मिला लेकिन कुछ समय बाद स्कूल में 4th क्लास के कर्मचारी राम कन्या बाई को सफाई के दौरान वह आभूषण मिल गया ईमानदार का उदाहरण सहित मानवता के नाते शिक्षिका को आभूषण खो जाने का दुख महसूस करते हुए सह सम्मान मैनेजमेंट के माध्यम से शिक्षिका को आभूषण लौटा दिया मंथन इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजमेंट ने उनकी ईमानदारी को देखते हुए स्कूल के पूर्ण स्टाफ सदस्यों के सामने गणेश विसर्जन उत्सव के दौरान उन्हें सम्मानित किया और शिक्षिका के द्वारा ईनाम के रूप में दी गई राशि को बाई ने लेने से इंकार कर दिया