प्रवासी मजदूरों को दिया सुरक्षित पलायन पर प्रशिक्षण
संस्था के कर्मचारी जगह-जगह प्रशिक्षण देकर कर रहे मजदूरों को जागरूक
हरदा - हरदा जिले में महाड़ सामाजिक संस्था जिला पलायन स्त्रोत केंद्र ( जनसाहस मजदूर हेल्पलाइन ) भोपाल की सहयोगी संस्था युवा विकास मंडल जो प्रवासी मजदूरों के क्षेत्र में विगत तीन वर्षों से लगातार सक्रिय होकर हरदा जिले में कार्य कर रही है एवं प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन की जानकारी देकर साथ ही मजदूरों को सशक्तिकरण करने का कार्य कर रही है जिससे कि वह समाज में सशक्त रूप से अपने सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीवन जी सके। और समाज में अपनी पहचान बना सके।
हरदा जिले में तहसील सिराली के ग्राम आर्या में प्रवासी मजदूरों को महाड़ सामाजिक संस्था के वर्कर प्रोटेक्शन सहायता अधिकारी अजय मंडलेकर ने प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन पर प्रशिक्षण दिया गया साथ ही मजदूर हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जब भी कोई मजदूर कहीं भी काम करने जाए तो ठेकेदार मालिक का नाम नंबर पूरा पता अपने पास रखें जिससे कि ठेकेदार मालिक द्वारा मजदूरों पर शोषण ,अत्याचार किसी भी प्रकार की घटना हो तो कोई भी मजदूर, मजदूर हेल्पलाइन की मदद लेकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है मजदूरों की सुरक्षा के लिए मजदूर हेल्पलाइन नंबर बहुत ही उपयोगी है।
किसी भी मजदूर का मजदूरी का पैसा यदि किसी मालिक , ठेकेदार के पास रहा हो तो संस्था उसकी मजदूरी का पैसा दिलाने में पूरी मदद करती है साथ ही शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन बनाने में मदद करती है। संस्था का मजदूर हेल्पलाइन नंबर - 18002000211 , एवं महिला हेल्पलाइन नंबर - 180030002852 नंबर पर संपर्क करके मजदूर अपनी समस्या बता सकते हैं संस्था के कर्मचारी मजदूरों का पूरा सहयोग करेंगे ।
इस अवसर पर मजदूर प्रशिक्षण में रामसिंह भूसारे, सोमा भुसारे, रमेश ,कमल, राजेश, नीलाबाई , रामवती बाई आदि मजदूर प्रशिक्षण में मौजूद रहे।