Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

इंदौर में कल नो कार डे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें उपयोग : NN81

 रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर 

*इंदौर में कल नो कार डे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें उपयोग*



पिछली साल की तरह इस साल भी *22 सितम्बर* को शहर में नो कार डे अभियान का आयोजन किया जा रहा है। नो कार डे के अवसर पर बीआरटीएस लेन पर कोई भी कार नहीं चलेगी। नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के पूरे मार्ग पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक ई रिक्शा उपलब्ध रहेगी।


मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की है कि वह 22 सितम्बर को ज्यादा से ज्यादा लोक परिवहन, माय बाइक, ई रिक्शा का उपयोग करें। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वायु गुणवत्ता सुधार के में कार्य में सहयोग करें।


*इन रास्तों पर उपलब्ध होगी माय बाइक, ई रिक्शा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट*

22 सितम्बर नो कार डे के अवसर पर शहर कि बीआरटीएस लेन पर कोई भी कर नहीं चलेगी। नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य सांई चौराहा, विजय नगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी 21 मॉल, एमआर-9 चौराहा, एलआई चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहे पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक ई रिक्शा उपलब्ध रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes