*कैंट थाना प्रभारी को लाइन भेजा,
कोतवाली में भी किए गए बदलाव*
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
गुना | लगातार चोरी और लूट की घटनाएं सामने
आने के बाद अब पुलिस कप्तान ने सर्जरी की है।
कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया को लाइन भेज
दिया गया है। टेकरी सरकार पर हुई डकैती की
वारदात कैंट थाने के अंतर्गत ही थी। इस मामल
पुलिस अब तक खाली हाथ है। अब कैंट की
कमान कोतवाली थाना प्रभारी अनूप भार्गव को
सौंपी गई है। टीआई अनूप भार्गव टेकरी डकैती के
लिए गठित एसआईटी में भी शामिल हैं। वहीं
कोतवाली थाना प्रभारी आरोन थाने के टीआई
ब्रजमोहन भदौरिया को बनाया गया है। वहीं बात करते हैं अनूप भार्गव के कार्यकाल की तो कोतवाली में रहते कई चोरियों की खुलसी किए गए हैं और बात करते हैं बृजमोहन भदोरिया आरोन में अपनी सेवा दे रहे थे उनका कार्यकाल भी अच्छा रहा है फिलहाल देखते हैं अब गुना शहरवा ग्रामीण में किस प्रकार चोरी ओकी घटना पर बिराम लगते हैं