जिला सहकारी बैंक शाखा के निकट कार ने सांड को इतनी जोरदार टक्कर मारी की सांड की मौत हो गईNN81

Notification

×

Iklan

जिला सहकारी बैंक शाखा के निकट कार ने सांड को इतनी जोरदार टक्कर मारी की सांड की मौत हो गईNN81

09/09/2024 | September 09, 2024 Last Updated 2024-09-09T12:40:58Z
    Share on

 


उन्हेल। रविवार सोमवार की दरमियानी रात उज्जैन मार्ग पर जिला सहकारी बैंक शाखा के निकट कार ने सांड को इतनी जोरदार टक्कर मारी की सांड की मौत हो गई। संतुलन बिगड़ने से कर सड़क को छोड़कर एक डेंटल चिकित्सालय के टीन शेड को तोड़ती हुई खाई में पहुंच गई। रात के बजाय अगर दिन में यह घटना होती तो कोई जनहानि हो सकती थी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

आपको बता दें नगर के अन्दर से गुजर रहे उज्जैन  जावरा स्टेट हाईवे पर गो वंश बड़ी मात्रा में सड़क पर ही बैठी रहती हैं जिससे आए दिन वाहन चालकों का जहां संतुलन बिगड़ा है वहीं छोटी-छोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। 

आपको बता दें नगर वह आसपास की ग्राम पंचायत में गौशालाएं होने के बावजूद गोवंश सड़क पर विचरण कर रहे हैं