जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर /मोहम्मद आलम खान
मोबाइल /नंबर 96910 35272
दिनांक/13/9/2024
लोकेशन/ सोयत कला
स्लग/आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लेक मार्च
सोयत कला आगामी त्योहार डोल ग्यारस,ईद मिलादुन्नबी,अन्नत चतुर्थी को देखते हुए प्रशासन चौकस है इसी के मद्देनजर शुक्रवार रात को सोयत कला पुलिस ने नगर में फ्लेकमार्च निकालासोयत थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ के नेतृत्व में, पुलिस बल के साथ शुक्रवार शाम को नगर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जो पुलिस थाना परिसर से इंदौर कोटा रोड बस स्टैंड माधव चौक से होते हुए थाना परिसर में संपन्न हुआ थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने बताया कि आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए, एवं त्योहार में शांति भंग एवं उपद्रव एवं कानून का उल्लंघन करने वालों
से निपटने के लिए पुलिस हमेशा अलर्ट है यह संदेश देने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा नगर में निकाले गए पैदल मार्च के दौरान थाना प्रभारी के साथ स्थानीय थाना परिसर सोयत कला पुलिस बल शामिल रहा।