*सेक्टर खुदिया में पोषण माह का आयोजन किया गया*
हरदा। कुपोषण से मुक्त करने के लिए महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनके पोषण संबंधित देख-भाल के लिए पोषण माह का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के साथ ही आंगनबाड़ी में वजन त्योहार मनाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत बच्चों के वजन में बढ़ोत्तरी को मापने के साथ ही वजन सहित अन्य विवरण को महिला और बाल विकास विभाग के विभागीय पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। पोषण माह के दौरान सु-पोषण चौपाल, अन्नप्रशान दिवस, परिवार चौपाल, पोषण मेला, व्यंजन प्रदर्शन जैसे आयोजन पंचायत और शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे है। पोषण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में नारा लेखन, निबंध, चित्रकला और दीवार लेखन प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की जाएगी। पोषण माह में एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदाय हेतु तकनीक का प्रयोग और समग्र पोषण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।बच्चे का वजन लेती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। गर्भवतियों को पौष्टिक आहार भोजन में शामिल करने कहा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी समूह बैठक में वजन त्योहार के बारे में चर्चा की जा रही है। ग्रामीण महिलाओं से चर्चा के दौरान 0 से 6 साल के बच्चे, किशोरी बालिकाओं की खान-पान और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में बताया जा रहा है। गर्भवती महिलाएं एव आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए उपस्थित रहे। सुपरवाइजर मेम के मार्गदर्शन किया गया है।