सोमवती अमावस्या पर शिवालयों में लगा भक्तों का तांता : NN81

Notification

×

Iklan

सोमवती अमावस्या पर शिवालयों में लगा भक्तों का तांता : NN81

02/09/2024 | September 02, 2024 Last Updated 2024-09-02T09:33:32Z
    Share on

 संवाददाता राहुल शर्मा

डग (झालावाड़) राजस्थान 


सोमवती अमावस्या पर शिवालयों में लगा भक्तों का तांता।



आज सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के तहत अभिषेक तथा श्रृंगार हुआ इस दौरान भक्तों का आवागमन लगातार जारी रहा । कस्बे से लगभग 8 किलोमीटर डग भवानीमण्डी मार्ग पर प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री कायावर्णेश्वर महादेव मन्दिर क्यासरा में भगवान भोलेनाथ के दर्शन हेतु सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया


साथ ही क्षेत्र के भूतेश्वर महादेव उमरिया, चमत्कारेश्वर महादेव भेरू जी मंदिर,नर्मदेश्वर महादेव गायत्री मंदिर, तेजेश्वर महादेव सामुखाल, हरिहरेश्वर महादेव, सोमेश्वर महादेव,सहित सभी शिवालयों में श्रृद्धालुओं ने सोमवती अमावस्या पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना की ।