थाना नटेरन पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपी अरमान खाँ निवासी खूसौर को किया गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

थाना नटेरन पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपी अरमान खाँ निवासी खूसौर को किया गिरफ्तार : NN81

03/09/2024 | September 03, 2024 Last Updated 2024-09-03T17:18:09Z
    Share on

 लोकेशन =नटेरन जिला विदिशा मध्य प्रदेश

संवाददाता =महेंद्र रघुवंशी NN 81 


थाना नटेरन पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपी अरमान खाँ निवासी खूसौर को किया गिरफ्तार 



थाना नटेरन जिला विदिशा

अप. क्र. 260/24 धाराः- 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम  


    श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा जिला बदर के आरोपी, आदतन अपराधियों व अपराध में फरार आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं। निर्देश के तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डां प्रशांत चौवे एवं SDOP गंजबासौदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशुतोष सिंह द्वारा थाना नटेरन क्षेत्र के जिला बदर आरोपी पर कार्यवाही की गई ।

संक्षिप्त विवेरणः--

             आज दिनांक 03.09.2024 को थाना नटेरन के जिला बदर आरोपी अरमान खाँ पिता वहीद खाँ निवासी ग्राम खूसौर के ग्राम खूसौर में होने की मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई ,बाद टीम बनाकर मौके पर पहुंचे तो जिला बदर आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे बामुश्किल घेराबंदी करके पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम अरमान खाँ पुत्र वहीद खाँ उम्र 45 साल निवासी ग्राम खूसौर थाना नटेरन का होना बताया । जिसे श्रीमान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट महोदय विदिशा के द्वारा एक वर्ष की कालावधि के लिये जिला विदिशा एवं सीमावर्ती जिला रायसेन , भोपाल ,गुना, अशोकनगर ,सागर, राजगढ की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्काषित किया गया था । जिसके द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय विदिशा के आदेश का उलंघन करने पर वजह सबूत के मौके पर गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपी पूर्व में कई बार गौवंश वध प्रतिषेध अधिनिमय एवं अन्य कई अपराधों में जेल जा चुका है । आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

    उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री आशुतोषसिंह, उनि रणवीरसिंह जाट, सउनि घूमन सिह, आर.229 धर्मेन्द्र चौहान, आर.217 दिलीप शर्मा, आर.738 जयप्रकाश गुर्जर, आर.106 अनिल यादव, आर 921 रवि जाट ,आर 244 अंकुश जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 



मनोज मिश्रा

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस

गंज बासौदा, जिला विदिशा