साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर 04 सितंबर को कार्यशाला
------
साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर शाजापुर के इटरनल स्कूल एवं देहली स्मार्ट पब्लिक स्कूल में 04 सितम्बर 2024 को दोपहर 12.00 से 3.00 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में विशेष पुलिस महानिदेशक, भारतीय पुलिस सेवा डॉ. वरुण कपूर द्वारा साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा।
डॉ. कपूर द्वारा गत 13 वर्षों से लगातार साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर स्वप्रेरणा से ब्लैक रिबन इनीशिएटिव अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत देश-विदेश के समस्त विद्यालयों के बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चें भविष्य में अच्छे नेटीजंस बन पाए तथा वास्तविक दुनिया और आभासी दुनिया के बीच में जो अंतर है उसे समझ पाए। ब्लैक रिबन इनिशिएटिव की 705 कार्यशाला शाजापुर के इंटरनल स्कूल में एवं 706 कार्यशाला शाजापुर के ही देहली स्मार्ट पब्लिक स्कूल में होगा।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़