नैनपुर
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
93994242
स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन का नैनपुर में गठन
नैनपुर -भारत का मजदुर इस देश की विषमतावादी समाजरचना के कारण निर्माण हुआ परिणाम स्वरूप यह वर्ग सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक आ सांस्कृतिक रूप से पिछड गया इसलिये भारत के मजदुरो के शोषण की सही जड जान कर डॉ बाबा साहब आंबेडकरजी ने 12.13 फरवरी 19 को मनमाड के रेलवे कामगार परिषद में कहा था की आप लोग अपनी खुद की की ट्रेड युनियन बनाकर अपने हितो की लडाई खुद लजनी चाहिये। हमारी मांगे व उद्देश्य निम्न प्रकार है। नई पेंशन स्कीम रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीन को लागू करे। रेलवे का निजीकरण बंद करे। सभी रिक्त पदों को भरा जाये। रेलवे में ठेका मजदूरी बंद कर उन्हे नियमित किया जाए।
केंद्रीय उपाध्यक्ष
प्रमोशन में आरक्षण में आ रही असुविधा को दूर किया जाए। संविधान की कलम 16;4 के तहत ओबीसी को भी प्रमोशन में आरक्षण दिया जाए। सभी डिवीजन में लाईजेन ऑफीसर की नियुक्ती की जाए। रेलवे बजट
को आम बजट से अलग किया जाए रेलवे कर्मचारीयो के माता पिता को पास व मेडिकल सुविधा दि जाए। गौतम पाटील राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गौर महासचिव द्रीय पदाधिकारी। दीया मीना प्रमुख संघटक
एसएन व्यागी क पार्षद दिल मेराद्धार धरत जितनगराई आय भाद्धर हे चंद्रावर प्रीराम निशान आदेशवीरभरी राठी ना रामवीर या संजय मोरे पुनम खोब्रागडे नैनपुर ब्राच अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी सचिव प्रिंस घरडे उपाध्यक्ष सुरेंद्र मरकाम सह सचिव हुलकर सिंह सभी कर्मचारी एवं युनियन ने नैनपुर विकास के लिए नैनपुर जिला बनाओं संघर्ष समिति को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलायां ।