नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को नैनपुर पुलिस ने भेजा जेल
नैनपुर। - नैनपुर थाना अंतर्गत दिनांक 05/09/2024 को आरोपी द्वारा जबरदस्ती हरकत की गई एक असहाय लड़की को घर में अकेला पाकर घिनौनी हरकत की को इस प्रकार हे प्रार्थीया द्वारा थाना नैनपुर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 03/09/2024 को मैं घर पर अकेली थी, मेरे मां खेत गयी थीं, व पिता नागपुर गये थे। तभी दोपहर के करीबन 03.00 बजे की बात है, आरोपी छोटू उर्फ समीर तिलगाम आया और मुझसे मेरे बोला की नागपुर से आ गये की नही, तभी मैनें ने बोला की पापा अभी घर पर नही है, तभी घर पर मुझे अकेला पाकर जबरदस्ती बलात्कार की घटना किया और जाते समय मुझे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था। जिस पर से थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 356/2024 धारा 64(1),332(b),351(2),115(1)BNS, 3(1)(w)(i),3(2)(v) ST SC Act. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मडंला श्री रजत सकलेचा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडंला श्री अमित वर्मा व एसडीओपी नैनपुर श्री नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर के द्वारा अपनी टीम गठित कर व सायबर सेल की मदद से आरोपी छोटू उर्फ समीर तिलगाम को दिनांक 07/09/2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडीशियल रिमांड पर पेश किया गया, प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार आऱोपी – 01. छोटू उर्फ समीर तिलगाम पिता स्व. दुर्जनसिंह तिलगाम जाति गोंड उम्र 33 वर्ष निवासी धमनगांव डिठौरी थाना नैनपुर जिला मंडला ।
टीम मे शामिलः- निरी. बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेमा, उनि रमेश इगले, उनि विनोद साव, सउनि राजेश सेवईवार, प्र.आर. संतराम उइके, शेख समद, प्यार सिंह कुशराम. आर पेयन्त, सुरेश, दुर्गेश, देवेन्द्र, संजु व म.आर. गीता, महिमा, स्नेहलता व साईबर सैल से आर सुर्य़चंद, सुरेश भटेरे की अहम भूमिका रहीं।
वाइट - बलदेव सिंह।मुजाल्दा थाना प्रभारी नैनपुर जिला मडंला