जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर नैनपुर के मुस्लिम समाज की ओर से निकाला गया भव्य जुलूस : NN81

Notification

×

Iklan

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर नैनपुर के मुस्लिम समाज की ओर से निकाला गया भव्य जुलूस : NN81

17/09/2024 | September 17, 2024 Last Updated 2024-09-17T05:38:42Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203





जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर नैनपुर के मुस्लिम समाज की ओर से निकाला गया भव्य जुलूस


एंकर - नैनपुर  - पैगम्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमे विलादत की खुशी में मुस्लिम समाज की ओर से नगर में भव्य और आकर्षक जुलूस निकाला गया।नगर की मस्जिद के सामने सभी सामाजिक लोग एकत्रित हुए जहाँ से जुलूस के रूप में  नगर के मुख्य मार्गो से सरकार की आमद मरहबा का नारा बुलंद करते हुए यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकला जिसका जनप्रतिनिधियों व समाजनो ने रास्ते मे भव्य स्वगत किया। जामा मस्जिद पहुंचकर फातिया खानी कर मुल्क ए हिंद में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। बाद में लंगर खाना किया गया


नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर जुलूस निकाला गया, जामा मस्जिद से निकला जुलूस जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस मस्जिद में समापन किया गया। 


नगर में मुस्लिम समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार, इस अवसर पर जामा मस्जिद से निकला जुलूस जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस जामा मस्जिद में पहुचे जंहा जुलूस के समापन की घोषणा के साथ सभी को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी गई। जामा मस्जिद पहुंचकर फातिया खानी कर मुल्क ए हिंद में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। बाद में लंगर खाना किया गया साथ ही मस्जिद के इमाम साहब ने बताया कि देश और दुनिया मे अमन और शांति का पैगाम लेकर आने वाले पैगम्बर साहब के जन्म दिन के अवसर पर यह जुलूस निकाला जाता है इस दिन अल्लाह ताला से देश और दुनिया मे अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी जाती है, इस के चलते जुलूस का भी आयोजन किया जाता है, इस जुलूस में किसी भी प्रकार की शांति व्यस्था ना बिगड़ने के लिए एक दिन पूर्व ही सभी को हिदायत दी गई थी और कहा था कि जो भी कुछ गलती करता है उस गलती का जिम्मेदार वह स्वयं रहेगा।