अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर के द्वारा सोपा गया ज्ञापन NN81

Notification

×

Iklan

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर के द्वारा सोपा गया ज्ञापन NN81

05/09/2024 | September 05, 2024 Last Updated 2024-09-05T10:38:29Z
    Share on

 





नैनपुर

संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी



आज दिनांक  5.09.24 को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर में साप्ताहिक  बैठक रखी गई जिसमे आगामी कार्यक्रम  को लेकर  चर्चा की गई  बैठक  संपन्न के बाद सभी बजरंगी भाइयों द्वारा एसडीएम कार्यालय पहुंच के  ज्ञापन दिया गया है जिसमे ग्राम भेसवाही विकासखंड नैनपुर जिला मंडला का ग्राम के नाम को परिवर्तित कर इसको एक नया नाम प्रदान कर इसका नाम ग्राम गोकुल धाम किया जाने की मांग की गई है जिसमें जिला अध्यक्ष विशाल चंद्रोल जिला मंत्री विपिन  अवधवाल जिला गौ रक्षक अध्यक्ष नवीन नामदेव जी विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू सोनी अंतरराष्ट्रीय परिषद से विधानसभा अध्यक्ष कुंज बिहारी नगर अध्यक्ष राजकुमार राठौर जी उपाध्यक्ष गुलाब चाचा नगर मंत्री प्रदीप चक्रवर्ती  राष्ट्रीय बजरंग दल से राष्ट्रीय बजरंग दल से उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर नगर मंत्री अभिजीत चौरसिया जी नगर शाह मंत्री विकास नंद जी नगर गौ रक्षक श्री सुमन स्वत जी सदस्य में प्रवीण गोस्वामी शिवम नंदा अतुल सोनी अंकित यादव  सागर संदीप ठाकुर देवांश केहरी हर्षित डेहरिया विकास नंदा राजेश साहू आर्यन नामदेव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे