स्लग:----कुमारी ऐश पाटीदार ने संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शाजापुर में राज्य स्तरीय पदक प्राप्त किया।
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
विओ :---मध्य प्रदेश राज्य की धार जिले की कुक्षी तहसील के छोटे से विकासखंड निसरपुर के ग्राम धुलसर की बिठ्ठल जी पाटीदार की बिटिया ने फुटबाल मे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी हुई । इस विजय से इंदौर संभाग, जिला ,तहसील,विघ्यालय,गाँव ,समाज व परिवार का नाम रोशन किया।कुमारी ऐश पाटीदार ऐलीजेन्स एकेडमी कुक्षी से इंदौर संभाग की ओर से खेलते हुए जिला शाजापुर में हुई फुटबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। । उनको, उनके परिवार को मंडल अध्यक्ष निसरपुर के देवेंद्र पाटीदार एवं 79 गाँवो के पाटीदार समाज के बंधुओ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।