जिले से तडीपार बदमाश को जामनेर में पुलिस ने भेजा जेल : NN81

Notification

×

Iklan

जिले से तडीपार बदमाश को जामनेर में पुलिस ने भेजा जेल : NN81

13/09/2024 | September 13, 2024 Last Updated 2024-09-13T05:24:03Z
    Share on

 *जिले से तडीपार बदमाश को जामनेर में पुलिस ने भेजा जेल*



खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले के जामनेर थाना क्षेत्र से है जहां 

आरोपी को राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा

गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले

में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कर्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में एसडीओपी श्री युवराज

सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में जिले के जामनेर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज कुशवाह एवं उनकी

टीम द्वारा जिले से जिलाबदर एक बदमाश के अपने लिये जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर उसके

जामनेर में होने की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर जिलाबदर बदमाश को दबोचकर

जिसके विरुद्ध राज्य सुरक्षा

अधियिनम के तहत कार्यवाही कर

जेल भेजा जा रहा है

प्राप्त जानकारी के

अनुसार बीती रात में जिले के

जामनेर थाना पुलिस को मुखबिर

से सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले से

जिलाबदर किया गया सुरेश मीना

निवासी ग्राम कुडईमारु अभी

जामनेर में घूम रहा है। इस सूचना

के मिलते ही जामनेर थाने से

पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल जामनेर में मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा तो वहां पर

मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का एक व्यक्ति खडा दिखा, जो पुलिस वाहन को देखते ही वहां से

भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। जिसने

पूछताछ पर अपना नाम सुरेश पुत्र निरंजन सिंह मीना उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुडईमारु,

थाना जामनेर, जिला गुना का होना बताया ।

उल्लेखनीय है कि आरोपी सुरेश मीना एक आदतन अपराधी है, जिसकी आपराधिक

गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिये, गुना जिला दण्डाधिकारी द्वारा अपने आदेश दिनांक 10

जून 2024 से जिसे गुना जिले की सीमा के अलावा आसपास के जिले राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा,

अशोकनगर आदि की सीमा से 06 माह की अवधि के लिये जिला बदर �