यूपी के जनपद फर्रुखाबाद से बड़ी खबर निकल के आज जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा चीनी मिल कायमगंज का वृहद निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित चीनी गोदाम का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नही पाया गया, गोदाम में कई स्थानों पर सीपेज एवं पानी भरा पाया गया,सभी कार्यों के सही कराने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था का भुगतानअग्रिमआदेशो तक रोकने के निर्देश दिये।
रिपोटर शांताराम राजपूत