राकेश गुप्ता का शव गरोठ शामगढ़ के बीच हनुमंतिया रेलवे ट्रैक के पास मिला है : NN81

Notification

×

Iklan

राकेश गुप्ता का शव गरोठ शामगढ़ के बीच हनुमंतिया रेलवे ट्रैक के पास मिला है : NN81

03/09/2024 | September 03, 2024 Last Updated 2024-09-03T17:21:14Z
    Share on

 अभी-अभी शाम ढलने क़े बाद *शामगढ़* में दुखद सूचना पहुंची है।


पोरवाल समाज के अध्यक्ष रहे बालमुकुंद गुप्ता के बेटे राकेश गुप्ता का शव गरोठ शामगढ़ के बीच हनुमंतिया रेलवे ट्रैक के पास मिला है। मृतक राकेश गुप्ता, रोगी कल्याण समिति काम्प्लेक्स दुकान नम्बर 2 मे गुप्ता रेडियो सर्विस दुकान संचालित करते थे। आज शाम 4:00 बजे उन्होंने मिस्ड कॉल करके भाजपा की सदस्यता ली थी। जानकारी सामने आई है की वें अपनी दुकान की चाबी पड़ोसी दुकानदार को देकर चले गए थे। घटना स्थल रेलवे ट्रैक के पास एक बाइक भी मिली है। हनुमनतियां मौके पर सोनू पुर्सवानी, बलवंत सिंह पवार, बंटी अश्क व परिजन पहुंचे है।