अभी-अभी शाम ढलने क़े बाद *शामगढ़* में दुखद सूचना पहुंची है।
पोरवाल समाज के अध्यक्ष रहे बालमुकुंद गुप्ता के बेटे राकेश गुप्ता का शव गरोठ शामगढ़ के बीच हनुमंतिया रेलवे ट्रैक के पास मिला है। मृतक राकेश गुप्ता, रोगी कल्याण समिति काम्प्लेक्स दुकान नम्बर 2 मे गुप्ता रेडियो सर्विस दुकान संचालित करते थे। आज शाम 4:00 बजे उन्होंने मिस्ड कॉल करके भाजपा की सदस्यता ली थी। जानकारी सामने आई है की वें अपनी दुकान की चाबी पड़ोसी दुकानदार को देकर चले गए थे। घटना स्थल रेलवे ट्रैक के पास एक बाइक भी मिली है। हनुमनतियां मौके पर सोनू पुर्सवानी, बलवंत सिंह पवार, बंटी अश्क व परिजन पहुंचे है।