सीहोर के थाना जावर क्षेत्र में दौलतपुर घाटी के पास रात्रि के समय कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए 05 युवक को डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाया : NN81

Notification

×

Iklan

सीहोर के थाना जावर क्षेत्र में दौलतपुर घाटी के पास रात्रि के समय कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए 05 युवक को डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाया : NN81

04/10/2024 | अक्टूबर 04, 2024 Last Updated 2024-10-04T08:46:46Z
    Share on

 रिपोर्टर जितेंद्र सोलंकी आष्टा जिला सीहोर


*सीहोर के थाना जावर क्षेत्र में दौलतपुर घाटी के पास रात्रि के समय कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हुए 05 युवक को डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाया*




सीहोर के थाना जावर क्षेत्र में दौलतपुर घाटी के पास एक कार का एक्सिडेंट हो गया है जिसमे 05 युवक घायल हो गये हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 03-10-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जावर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नरेंद्र सेंधव तथा पायलेट राहत अली ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि सीहोर से उज्जैन जा रही कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त जाने से अभिषेक मेवाड़ा, आर्यन चौहान, विकाश त्यागी, कुनाल परमार तथा दिव्यान्स मालवीय घायल हो गये थे। डायल-112/100 जवानों द्वारा सभी घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा पहुँचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत 02 युवक को जिला अस्पताल सीहोर के लिए रेफर किया गया। डायल -100 जवानों की तत्परता से घायलों को समय पर उपचार मिला।