Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर से जिले में पहला पंजीयन केवलारी में : NN81

 संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर से जिले में पहला पंजीयन केवलारी में




जिला सिवनी के केवलारी में मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के नवाचार अंतर्गत 10 अक्टूबर 2024 को अचल संपत्ति के ऑनलाइन दस्तावेजों के पंजीयन की ई-रजिस्ट्री व ई-स्टाम्प के साफ्टवेयर संपदा 2.0 का शुभारंभ किया गया। संपदा 2.0 के तहत जिले में अभी तक कोई भी अंतरण विलेख का पंजीयन नहीं हुआ था। इस साफ्टवेयर हेतु निर्धारित मानक स्तर के हार्डवेयर विभाग द्वारा प्रदाय किये गये है। पंजीयन विभाग के लायसेंस धारक सेवा प्रदाताओं को भी सर्वप्रथम संपदा 2.0 साफ्टवेयर में अपने लायसेंस अपडेट कराकर ऑनलाइन ई-पंजीयन व ई-स्टाम्प के लिये आवश्यक हार्डवेयर संधारित किया जाना होता है। श्री नवमीदास चौकीकर जिला पंजीयक सिवनी द्वारा इस कार्य को मूर्तरूप दिये जाने हेतु सक्षम सेवा प्रदाताओं के त्वरित लायसेंस अपडेट किये गये व आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। श्री पी. डोहले उप पंजीयक केवलारी द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 24.10.2024 को संपदा 2.0 के तहत जिला सिवनी में प्रथम विकय विलेख का पंजीयन उप पंजीयक कार्यालय केवलारी में किया गया। विकय विलेख को श्री सुनील रजक सेवा प्रदाता द्वारा तैयार किया गया। दस्तावेज के ई-पंजीयन हेतु संपदा 2.0 एप से बिकीत संपत्ति की जीआईएस मैपिंग से साफ्‌टवेयर द्वारा जारी लिंक के माध्यम से फोटो अपलोड की गई। ई-पंजीयन पूर्णतः पेपरलेस व बायोमैट्रिक पहचान पर आधारित है। दस्तावेज में समस्त पक्षकारों के पंजीकृत मोबाइल नंबर से लिंक आधार नंबर के आधार पर पहचान निश्चित होती है। संपदा 2.0 में पंजीबद्ध हुये इस दस्तावेज की प्रति संबंधित केता पक्षकार के व्हाट्स एप नंबर व ई-मेल पर साफ्ट कॉपी में जारी हुई। संपदा 2.0 उन्नत तकनीक पर आधारित साफ्टवेयर है। उप पंजीयक केवलारी द्वारा समस्त सेवा प्रदाताओं का संपदा 2.0 में कार्य किये जाने हेतु उत्साहवर्धन किया गया


सिवनी से अरुण राजपूत की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes