वरिष्ठ शिक्षक सतनारायण चंदेले को मिला प्राचार्य का प्रभार
सिराली/सी एम राइस शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली के वरिष्ठ शिक्षक सत्यनारायण चंदेले को बालक शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिराली में संकुल प्राचार्य का प्रभार आज मिला उन्होंने संकुल प्राचार्य के पद पर आज पद भार ग्रहण किया ।जिला शिक्षा अधिकारी डी रघुवंशी के आदेश के अनुसार सिराली संकुल के प्राचार्य पद पर सत्यनारायण चंदेले को नियुक्त किया । पत्रकार वार्ता में बताया कि मुझे बड़ी खुशी है और गर्व का विषय है की मुझे उच्च अधिकारियों के द्वाराजो प्रभार मुझे मिला है उसका निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करूंगा।