एसडीओपी नैनपुर ने दी सट्टे पर दबिश,पिंडरई चौकी के चरी में पकड़ा सट्टा : NN81

Notification

×

Iklan

एसडीओपी नैनपुर ने दी सट्टे पर दबिश,पिंडरई चौकी के चरी में पकड़ा सट्टा : NN81

06/10/2024 | अक्टूबर 06, 2024 Last Updated 2024-10-06T07:11:05Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203




एसडीओपी नैनपुर ने दी सट्टे पर दबिश,पिंडरई चौकी के चरी में पकड़ा सट्टा 




नैनपुर - जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा के निर्देश के बाद एसडीओपी अनुभाग अधिकारी नैनपुर सुश्री नेहा पच्चीसिया ने पिंडरई चौकी के चरी चौराहा में दबिश देकर 2 सटोरिया को रंगे हाथो पकड़ा है जिन के पास से नगदी पकड़ाया है गौर तलब हो सट्टा जुआ पर मंडला पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा जी के निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा के मार्ग दर्शन पर लगातार कार्य वाही हो रही है उसी परिपाटी में एसडीओपी अनुभागीय अधिकारी नैनपुर सुश्री नेहा की कार्यवाही बताई जा रही है।। 


बड़ा सवाल ही कि फिर शूटर खुफिया तंत्र के बाद सट्टा चलना क्या मिली भगत है दो आरोपी चरी चौराहा में पकडाये है दिलीप कुमरे पिता केवल कुमरे निवासी चरी चौकी पिंडरई,और राम शर्मा पिता भगोती शर्मा बीजेगाव निवासी चौकी पिंडरई शामिल है जो विवेक शर्मा निवासी बीजेगाव को और विवेक शर्मा पिता भगवान शर्मा,आशीष जैन पिंडरई को सट्टा पट्टी देता था बहरहाल ये कार्य वाही छोटी हो या बड़ी हो ये तो बताई गई की समाजिक अपराध चालू है।


वही शांति समिति की मीटिंग में साफ शब्दो में हर स्थान पर 9 दिन समाजिक अपराध बंद हो इस से माहौल खराब होता है यह बोला बताया भी गया था बावजूद सट्टा का इतनी निर्भीकता से मेन रोड पर लिखा जाना अपने आप में थाना चौकी की कार्य वाही पर बड़ा सवाल खड़ा करता ह