दंगल कुश्ती के आयोजन को बढ़ावा देने की जरूरत: NN81

Notification

×

Iklan

दंगल कुश्ती के आयोजन को बढ़ावा देने की जरूरत: NN81

29/10/2024 | अक्टूबर 29, 2024 Last Updated 2024-10-29T08:39:08Z
    Share on

 *दंगल कुश्ती के आयोजन को बढ़ावा देने की जरूरत:- भाजपा नेता शिव कुमार मिश्रा*


मिर्ज़ापुर के कोन  ब्लॉक मे चल रहे दंगल कुश्ती मे मुख्य अतिथि भाजपा नेता शिव कुमार मिश्रा जी ने पहलवानों  का हौसला बढ़ाते हुए बोले की दंगल कुश्ती के कई फायदे है और इसके आयोजन पर जोर देने की जरूरत है,जिससे आने वाली युवा पीढ़ी इससे जुड़ी रहे,


उन्होंने बताया की दंगल कुश्ती प्राचीन काल से ही लोकप्रिय है इसका उल्लेख रामायण और महाभारत मे भी है जहा रामायण मे राम और बाली महाभारत मे भीम - दुर्योधन के बिच इसका वर्णन है ।


कुश्ती वो माध्यम भी है जिससे अंतराष्ट्रीय स्तर  पर देश का मान बढ़ाया है रेसलर बजरंग पुनिया, बबिता फोगाट,साक्षी मलिक  जैसे रेसलर ने भारत का नाम रोशन किया है।

इसलिए युवाओं को कुश्ती मे रुचिकर बनाने के लिए दंगल कुश्ती का आयोजन समय समय पर होना चाहिए ।


पत्रकार 

  विवेक राय 

ब्यूरो चीफ news nation81 

   जिला- भदोही

मो - 8318244964