*विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता*
..
जिला संवाददाता आरके शर्मा
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आयोग की गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसके अनुसार समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जाएगा। 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेण्टों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावे/और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 04 विशेष अभियान की तिथि यथा 09.11.2024 (शनिवार), 10.11.2024 (रविवार), 23.11.2024 (शनिवार) तथा 24.11.2024 (रविवार)
बैठक मे एडीएम डा सदानंद गुप्ता उपस्थित रहे।।