कटघोरा में वार्ड वासी हलाकान वार्ड में संचालित चिकन मटन दुकान से परेशान नही हो रहा समस्याओं का समाधान : NN81

Notification

×

Iklan

कटघोरा में वार्ड वासी हलाकान वार्ड में संचालित चिकन मटन दुकान से परेशान नही हो रहा समस्याओं का समाधान : NN81

17/10/2024 | October 17, 2024 Last Updated 2024-10-17T10:47:02Z
    Share on

 कटघोरा में वार्ड वासी हलाकान वार्ड में संचालित चिकन मटन दुकान से परेशान नही हो रहा समस्याओं का समाधान



खबर है कटघोरा के वार्ड नंबर 11 रहमानिया वार्ड की में संचालित मटन चिकन की दुकान  होने के वजह से वार्ड वासी परेशान है चिकन मटन की दुकान होने के वजह से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल जा रहा है साथ ही खुले में मटन लटका होने के कारण महिलाओं का आना जाना भी दुर्भर हो जा रहा है इस समय समस्या का पूर्व में भी संज्ञान प्रशासन को दिया गया था और पूरे क्षेत्र वासियों और वार्ड पार्षद  के द्वारा अब भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया परंतु आश्वासन के अलावा क्षेत्र वासियों को संबंधित समस्या से कोई निराकरण नहीं दिखाई पड़ रहा है अब ऐसे में क्षेत्र के लोग काफी परेशान और इस समस्या से हलाकान नजर दिखाई दे रहे हैं। जबकि क्षेत्र वासियों का कहना है की चिकन मटन संचालन के लिए कटघोरा में मोहलाइन भाठा जेल रोड में अलग से स्थान नगर निगम द्वारा तय है,  परंतु वार्ड में ही दुकान संचालित है इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास भी किया गया पर कोई निराकरण न निकला और वावजूद इन सब के वार्ड में ही चिकन मटन दुकान संचालन समझ से परे है।