कटघोरा में वार्ड वासी हलाकान वार्ड में संचालित चिकन मटन दुकान से परेशान नही हो रहा समस्याओं का समाधान
खबर है कटघोरा के वार्ड नंबर 11 रहमानिया वार्ड की में संचालित मटन चिकन की दुकान होने के वजह से वार्ड वासी परेशान है चिकन मटन की दुकान होने के वजह से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल जा रहा है साथ ही खुले में मटन लटका होने के कारण महिलाओं का आना जाना भी दुर्भर हो जा रहा है इस समय समस्या का पूर्व में भी संज्ञान प्रशासन को दिया गया था और पूरे क्षेत्र वासियों और वार्ड पार्षद के द्वारा अब भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया परंतु आश्वासन के अलावा क्षेत्र वासियों को संबंधित समस्या से कोई निराकरण नहीं दिखाई पड़ रहा है अब ऐसे में क्षेत्र के लोग काफी परेशान और इस समस्या से हलाकान नजर दिखाई दे रहे हैं। जबकि क्षेत्र वासियों का कहना है की चिकन मटन संचालन के लिए कटघोरा में मोहलाइन भाठा जेल रोड में अलग से स्थान नगर निगम द्वारा तय है, परंतु वार्ड में ही दुकान संचालित है इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास भी किया गया पर कोई निराकरण न निकला और वावजूद इन सब के वार्ड में ही चिकन मटन दुकान संचालन समझ से परे है।