धार -बड़वानी जिला पाटीदार समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बालकों का ध्यान उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर : NN81

Notification

×

Iklan

धार -बड़वानी जिला पाटीदार समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बालकों का ध्यान उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर : NN81

04/10/2024 | अक्टूबर 04, 2024 Last Updated 2024-10-04T08:36:31Z
    Share on

 स्लग: -  धार  -बड़वानी जिला पाटीदार समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा    दिखाते हुए  बालकों का ध्यान उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर। 


 घरों में खर्च की कटौती कम करके पढ़ाई की ओर समाज का ध्यान  आकर्षित। 




 धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट। 

विओ: ----

- क्राइम ब्रांच इंदौर के डीएसपी अनिल जी पाटीदार की सुपुत्री 21वीं सीनियर नेशनल शाफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। डीएसपी ग्राम -सिरसाला तहसील -मनावर के निवासी हैं। 

                 @

कैलाश पाटीदार ग्राम पिपलिया ,तहसील -कुक्षी के सुपुत्र रुद्रांश पाटीदार ने संभाग स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में जीतकर राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट मे रीवा में चयन हुआ। 


             @


   प्रवीण पाटीदार अध्यापक जोतपुर की   सुपुत्री  साल्वी पाटीदार  ने नीट  की परीक्षा में 720 में से 623 अंक प्राप्त होने पर एमबीबीएस में चयन हुआ ।सुंदरलाल पटवा शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के कॉलेज में चयन हुआ। छात्र-छात्राओं ने अपने कुल , गांव ,समाज , परिवार  एवम राज्य का नाम रोशन किया ।79 गांव के पाटीदार समाज के वरिष्ठ जनों ने बधाई दी ।उज्जवल भविष्य की कामना की।