नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424503
एक अक्टूबर से कान्हा नेशनल पार्क के गेट सैलानियों के लिए खुले
तो वही जिप्सी चालकों ने किया विरोध
जानिए क्यों
एंकर - जैसा की विदित हो हर वर्ष की तरह एक अक्तूबर से सेलानियों के लिए कान्हा नेशनल पार्क के गेट खोल दिए जाते हैं।आज सैलानियों के लिए गेट खोल दिए गए जहां बाहर से आए हुए सेलासनियों में उत्साह देखा गया । तो वहीं दूसरी तरफ मंडला जिला के अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क से बड़ी खबर यह रही । 1 अक्टूबर 2024 को यह ठीक 4 माह बाद चालू हुआ था इस पार्टक स्थल जिसकी ओपनिंग सुबह 6 बजे से थी पर ओपनिंग के दौरान ही ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन किया गया। जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें स्थानीय रोजगार व सफारी वाहन व गाइड से वंचित किया गया है। उन्हें इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।उनके साथ इस विरोध में पूर्व विधायक शिवराज साह भी नजर आए। अध्यक्ष भगवान सिंघ परमार, उपाध्यक्ष सोन सिंह बैगा, सचिव शाकिर खान, लगभग 5 ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे। कान्हा नेशनल पार्क डायरेक्टर एस के सिंह को ग्रामीण ने ज्ञापन सौंपा और कहा इसका समाधान नहीं हुआ तो इससे उग्र भी आंदोलन हम करने के लिए तैयार है
वाइट -
1 कान्हा नेशनल पार्क डायरेक्टर एस के सिंह
2 एस डी ओ पी नेहा पचीसिया
3 पूर्व विधायक मंडला शिवराज साह