लोकेशन
नौरोजाबाद// उमरिया
मदनलाल बर्मन
संपर्क नंबर
9009610955
कलेक्टर ने मां विरासिनी की पूजा अर्चना कर किया घट स्थापना
उमरिया-शारदेय नवरात्रि का महापर्व 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है उमरिया जिले के बिरसिंहपुर में स्थित कलचुरी कालीन आदि शक्ति माता देवी बिरासिनी देवी मंदिर में शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन शुभ मुहूर्त में मां विरासिनी देवी मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा मंदिर के गर्भ ग्रह में मां बिरासिनी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रथम कलश स्थापना किया गया तथा मां बिरासिनी की पूजा अर्चना की गई।
प्रख्यात जवारा जुलूस 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मंदिर प्रांगण से बड़े धूमधाम के साथ निकलेगा ।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मां बिरासिनी मंदिर प्रांगण का निरीक्षण भी किया तथा मंदिर के पुजारी से व्यवस्था के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की आपने कहा कि मंदिर तक आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए इस अवसर पर एसडीएम टी आर नाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह ,पंडित प्रकाश पालीवाल, मंदिर के पुजारी सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मंदिर में समुचित सुरक्षा हेतु पूरे प्रांगण में जगह-जगह सीसी कैमरा लगाए गए हैं जहां जूते चप्पलों के रखने के स्थान निर्धारित किया गया है आगंतुक भक्तों से निर्धारित स्थान पर अपने जूते रखें मंदिर गेट के आसपास बाजार और सड़क में दुपहिया वाहन ,कार अन्य चार पहिया वाहनों की पार्किंग एवं प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है 9 दिनों के नवरात्रि पर्व में हजारों भक्त माता विरासिनी देवी मंदिर पाली में दूर-दूर से जिले एवं कई जिलों छत्तीसगढ़, महाकौशल, गोंडवाना, विंध्य, सरगुजा के साथ बुंदेलखंड बघेल खंड से भक्त हर साल आते हैं यहां पूजन हवन पाठ मुंडन कर्ण छेदन संस्कार कराने नवरात्रि में भारी संख्या में भक्त सपरिवार पहुंचते हैं
सब पर माता रानी का आशीर्वाद बना रहता है
दूर-दूर से आने वाले भक्तों की अटूट आस्था है जो भक्त सच्चे भक्ति भाव के साथ माता रानी के दर्शन करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
मदनलाल बर्मन रिपोर्ट
9009610955