प्रकाश पंथी की रिपोर्ट अशोकनगर
कलेक्टर एवं जिला सीईओ ने किया सीएम राईज स्कूल शंकरपुर का निरीक्षण
---
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन द्वारा शुक्रवार को जनपद पंचायत अशोकनगर के ग्राम शंकरपुर में सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कक्षा एक एवं दो के छात्र-छात्राओं से बात करते हुए गिनती पूछी। साथ ही उन्होंने कक्षा 4 के छात्र-छात्राओं से जलियावाला बाग,राष्ट्रगान,विलोम शब्द,समानर्थी शब्द के प्रश्नों के बारे में पूछा। कक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रश्नों का सही सही उत्तर दिये। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के बौद्धिक क्षमता की तारीफ करते हुए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर एसडीएम अशोकनगर श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री शैलेन्द्र यादव उपस्थित थे।