खबर कानपुर से है जहां एक टीटी में एक यात्री का खोया हुआ वैग लौटाया : NN81

Notification

×

Iklan

खबर कानपुर से है जहां एक टीटी में एक यात्री का खोया हुआ वैग लौटाया : NN81

27/10/2024 | अक्टूबर 27, 2024 Last Updated 2024-10-27T16:19:21Z
    Share on

 खबर कानपुर से है जहां एक टीटी में एक यात्री का खोया हुआ वैग लौटाया।



दिनांक 25/10/2024 को एक यात्री जिनका टिकट गाड़ी संख्या 12004 में गाजियाबाद से कानपुर कोच नंबर सी

৪ में सीट नंबर 72 और 73 था यात्री महोदय कानपुर उतर गए और अपना एक लैपटॉप पर्स से भरा हुआ एक नीले

कलर का बैग छोड़ गए श्री जिंतेंद्र यादव कोच संख्या C8, C9c10 में कार्यरत थे। श्री यादव को C8 के सीट संख्या

74 एक यात्री ने सूचित किया कि 73 सीट पे बैठे यात्री महोदय अपना बैग भूल गए है तब श्री जितंद्र यादव ने

HHT के Utility सुविधा के माध्यम से यात्री श्री राहुल सिंह का मोबाइल नंबर निकाल कर उनको बैग के बारे में

अवगत कराया व उनका सामान वापसी में कानपुर में दिया जिसमें एक लैपटॉप,पर्स जिसमें कि 27000 रुपए ,3 चार्जर ,व कई जरूरी कागजात थे सारा सामान पाकर यात्री द्वारा भारतीय रेल एवम श्री जिंतिंद्र यादव का धन्यवाद

किया।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर