*||पत्रकार आमीन खान का जन्मदिन: साम्प्रदायिक एकता की बनी मिसाल||*
जिला ब्यूरो ( राजगढ़)
अमन खान इंकलाबी
ब्यावरा: पत्रकार आमीन खान का जन्मदिन इस साल एक विशेष अवसर के रूप में मनाया गया, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी समुदायों ने एकजुट होकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। नगर पालिका कॉम्प्लेक्स कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों और वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया और भाईचारे का अद्भुत उदाहरण पेश किया।
*आमीन खान,* जो अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक सेवा के लिए जाने जाते हैं, के सम्मान में सभी समुदायों के लोग एकत्रित हुए और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
*इस अवसर पर बोलते हुए,* आमीन खान ने कहा, "आज का दिन मेरे लिए विशेष है, क्योंकि सभी धर्मों और समुदायों के लोग यहां आकर एकता का संदेश दे रहे हैं। यह हमारी सामाजिक ताकत का प्रतीक है, और हमें इसे और भी मजबूत करना है।"
*यह कार्यक्रम शहर में* सांप्रदायिक सद्भाव का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बना और लोगों के बीच भाईचारे और एकता के महत्व को और भी बढ़ाया। इस मौके पर अंजुमन इस्लामुल मुस्लिमीन सदर इकबाल हुसैन , पूर्व अंजुमन सदर शमीम अहमद , मोती मस्जिद सदर समीर खान, मदीना मस्जिद सदर एवं अजनार की पुकार विशेष रीपोर्ट आमिर खान , खुशियों के औटला संचालक सुरजीत सिंह अजवानी , कवि खलील कुरेशी , हास्य कवि देवेंद्र दांगी , कवि रामेश्वर रोचक जीरापुर , राजा भाई ठेकेदार , मुस्लिम हेल्थ सोसायटी राजगढ़ जिला अध्यक्ष यूनुस खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।