ललितपुर : ग्राम चढरऊ में बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग फायर विभाग की मदद से आग पर पाया गया काबू
ललितपुर के ग्राम चढ़रऊ, थाना महरौनी में भैयालाल यादव पुत्र रामदीन के कच्चे घर में बिजली शॉर्ट शर्किट से आग लग गई जिसकी सूचना जिला फायर बिग्रेड को दी गई जिसके बाद फायर टीम तत्काल मौके पर पहुंची और फायर टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया जिसमे किसी जनहानि की सूचना नही मिली है घरेलू सामग्री का नुकसान हुआ, है जिसके बाद प्रशासन के द्वारा नुकसान संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है।
रिपोर्ट : जयहिंद सिंह (ब्यूरो प्रमुख)