कुक्षी विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र पाटीदार ने छोटे से गांव धुलसर में भाजपा के 14 कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया : NN81

Notification

×

Iklan

कुक्षी विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र पाटीदार ने छोटे से गांव धुलसर में भाजपा के 14 कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया : NN81

02/11/2024 | November 02, 2024 Last Updated 2024-11-02T17:16:32Z
    Share on

 स्लग:--* कुक्षी विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र पाटीदार ने छोटे से गांव धुलसर में भाजपा के 14 कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया ।

 

देवेंद्र पाटीदार स्वच्छ और ईमानदारी की राजनीति करने वालों में से एक है।


मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।



विओ:---'भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान के निमित धुलसर में कुक्षी विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेन्द्र पाटीदार ने सक्रिय सदस्यता का आवेदन जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा को दिया ।इस अवसर पर धुलसर के 14 कार्यकर्ताओं ने भी अपने आवेदन दिए । देवेंद्र पाटीदार स्वच्छ और ईमानदारी की राजनीति करने वालों में से एक है । वे गरीबों के मसीहा और किसानों के प्रति वफादार  रहे हैं । कुक्षी विधानसभा में राजनीति के स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिए युवाओं को  आगे लाये। राजनीतिक  से ही देश और समाज का विकास संभव है ।पार्टी के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया । कुक्षी विधानसभा में पार्टी से अलग हुए कार्यकर्ता को  भी एकत्रित करने का कार्य किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्य अम्बाराम पाटीदार, मण्डल अध्यक्ष जगदीश भायल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र सिंह बघेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश, पिराग, श्रीराम पाटीदार, राजेन्द्र पाण्डेय , मण्डल महामंत्री चंचल पाटीदार साथ मे वरिष्ठ कार्यरता टीकम पंवार ओर  आस पास के ग्राम वासियों की उपस्थिति में सक्रिय सदस्यता के आवेदन दिए ।सौरभ शर्मा ने बताया कि धुलसर के छोटे से गांव से 14 व्यक्तियों की सक्रिय भूमिका अपने आप मे एक मिशाल है ।धुलसर के कार्यकर्ताओं ने 2500 से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाये ।ऐसे जाबांज कार्यकर्ताओ को मैं बधाई देता हूं। आभार राहुल कामदार ने माना।