स्लग:-- गोकुलधाम गौशाला कालीकिराय मनावर में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम हुआ।
संवाददाता- हर्ष पाटीदार
स्थान - मनावर
विओ:---श्री गोकुलधाम गौशाला कालीकिराय मनावर में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम हुआ। गोशाला में गोवर्धन पूजा हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय दानदाता सुनील जी पाटीदार रीगल मेडिकल स्टोर मनावर के मुख्य अतिथि में हुआ। पूजन में विकास शर्मा ,अमीत शर्मा सपत्नीक उपस्थित थे। सभी ने गोवर्धन पूजा कर गौमाता का स्नान कराकर श्रृंगार किया। जितेन्द्र सोनी, जगदीश पाटीदार, लोकेश पाटीदार, योगेंद्र मालवीय, सुनील पाटीदार रीगल मेडिकल स्टोर, वंदना पाटीदार, दीपक पटवा , गायत्री मंदिर के पुजारी शर्मा जी उपस्थित थे। आचार्य अत्रे जी द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया। इस मौके पर पत्रकार अनिल तोमर द्वारा भी उपस्थित दी गई। ओम जय जगदीश हरे की आरती की गई।