रिपोर्टर जितेंद्र सोलंकी आष्टा जिला सीहोर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग द्वारा जिले मे अवैध शराब, जुआ सट्टा की वारदातो मे अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए है। उसी क्रम मे कार्यवाही जारी रखते हुए एसडीओपी श्री शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुधनी चैन सिंह रघुवंशी एवं थाना बल द्वारा 17/11/24 को बुदनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उंचाखेड़ा में आऱोपी ऋषिकेश कीर पिता अनोखीलाल कीर उम्र 30 साल निवासी ऊंचाखेङा बुदनी के निवास स्थान से 08 पेटी गोआ कम्पनी की अवैध अंग्रेजी शराब कुल 72 लीटर कीमती 48000 रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर माननिय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में निरी. चैनसिंह रघुवंशी , सउनि रामकृष्ण गौर ,आर. 498 सोनू चौहान, आर. 525 मुकेश उईके, आर. 860 हर्षित मालवीय,आर. 372 कपुर तुमङाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।