शादी समारोह में हुई हत्या में वांछित दो अभियुक्त घटना में प्रयुक्त वेन्यू कार सहित गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक सिंह
जनपद मथुरा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19 नवंबर को प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर श्री देवपाल सिंह पुण्डीर द्वारा मय हमराही पुलिस के हत्या के अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. शुभम अग्रवाल पुत्र बंशीधर अग्रवाल निवासी म0नं0 116 राधा आर्चिड कालौनी थाना गोविन्दनगर मथुरा व 2. आकाश गुप्ता पुत्र चन्द्रप्रकाश गुप्ता निवासी गणेशटीला जयसिंहपुरा थाना गोविन्दनगर मथुरा को समय करीब 12.15 बजे गोकुल रेस्टोरेन्ट के पास आई.एस.बी.टी. की बगल थाना गोविन्दनगर मथुरा से मय घटना में प्रयुक्त वेन्यू कार रजिस्ट्रेशन नं0 RJ45CK4832 के गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि वादी श्री सत्यानन्द गिरी पुत्र नौमीनाथ जी निवासी विकासनगर नई बस्ती थाना हाईवे जनपद मथुरा द्वारा दिनांक 17 नवंबर को अपने पुत्र राहुल की गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसमें अभियुक्तगण उपरोक्त के नाम प्रकाश में आये है तथा अभियुक्तगण उपरोक्त मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त थे। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में एक धारा की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। हत्या का कारण- अभियुक्त अखिल गोयल ,शुभम अग्रवाल तथा संजय शर्मा होटल की पार्किंग में शुभम की गाड़ी में शराब पी रहे थे, गाड़ी के पास में खड़े राहुल को संजय शर्मा के द्वारा शराब लाने को कहा गया राहुल के द्वारा मना करने पर आपस में गाली गलोज होने पर तैश में आकर संजय शर्मा द्वारा अन्य साथियों के कहने पर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी