हो रहा अत्याचार सो रही अहिरौली पुलिस : NN81

Notification

×

Iklan

हो रहा अत्याचार सो रही अहिरौली पुलिस : NN81

05/11/2024 | November 05, 2024 Last Updated 2024-11-05T13:31:06Z
    Share on

 *दीपक वर्मा ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर*



*बिग ब्रेकिंग*



    हो रहा अत्याचार सो रही अहिरौली पुलिस ।

      मामला अहिरौली थाना अन्तर्गत हल्का नम्बर 3 के के संग्रामपुर गांव का है प्रार्थिनी संगीता तिवारी पत्नी ध्रुव राज तिवारी ने 23-10-2024 को अहिरौली थाने पर प्रार्थना पत्र देकर प्रशासन को अवगत कराया की उनके पड़ोसी शिवम ऊर्फ गोलू तिवारी पुत्र मनोज तिवारी उन्हें व्हाट्सएप पर अवैध असलेही की तस्वीर के साथ-साथ वॉइस रिकॉर्डिंग में जान से मारने की धमकी लगातार दे रहे थे वॉइस रिकॉर्डिंग तो भेजने के तुरंत बाद धमकी देने वाले ने डिलीट कर दिया लेकिन भेजी गई साथ में अवैध हसले की तस्वीर को सुरक्षित कर लिया गया और अहरौली पुलिस को तस्वीर दिखाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अहिरौली पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी उसके बाद प्रार्थिनी के भतीजे को कटेहरी रेलवे क्रॉसिंग से पहले तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 27-10-2024 को जो की होंडा सिटी कार UP 32 NT 2697 से थे लात घूसों व डन्डे से मारे पीटे उसका भी प्रार्थना पत्र पीड़ित राज बब्बर तिवारी द्वारा 27 अक्टूबर को ही अहिरौली थाने पर व पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया गया इसके बाद भी कोई कार्रवाही नहीं हुई इतना सब होने के बाद कल 4 नवंबर को शाम को मनोज तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम चेत तिवारी, नीरज उर्फ कल्लू तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम चेत तिवारी व शिवम तिवारी उर्फ गोलू पुत्र मनोज तिवारी के द्वारा विवाद किया गया विवाद के दौरान प्रार्थिनी के घर में घुसकर प्रार्थिनी की बेटी पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उसका सिर फट गया प्रार्थिनी द्वारा 112 बुलाने पर पर उसके साथ आए एम्बुलेंस से कटहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से गंभीर चोट होने की स्थिति में डॉक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर रेफर कर दिया गया वहां से राहत मिलने के बाद प्रार्थिनी थाने पर गई थाने पर गई जहां पर पुनः प्रार्थिनी में थाना अध्यक्ष अहिरौली को लिखित प्रार्थना पत्र दिया । 112 द्वारा जो दो लोग विपक्ष से उठाए गए थे उनको भी रात में 11:00 बजे के आसपास थाना अध्यक्ष द्वारा छोड़ दिया गया थाने से आने के बाद विपक्षियों ने पुनः प्रार्थिनी के दरवाजे पर चढ़कर भद्दी भद्दी गालियां दी और कहा की कहां तक जाओगी हमारे पास पैसा है पैसे की आगे सब झुकते हैं अभी क्या अभी तो मैं तुम्हारे घर में एक दो लोगों की लाश गिरा दूंगा इतना सब होते हुए भी अहिरौली पुलिस क्यों मौन है क्या चाहती है क्या विपक्षियों द्वारा प्रार्थिनी के किसी परिवार की हत्या करवाना चाहती है आखिरकार कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है।