जामगांव मै बन रहे शासकीय सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र मैं खुला भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता हीन हो रहा है निर्माण कार्य : NN81

Notification

×

Iklan

जामगांव मै बन रहे शासकीय सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र मैं खुला भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता हीन हो रहा है निर्माण कार्य : NN81

05/11/2024 | November 05, 2024 Last Updated 2024-11-05T15:27:40Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203



जामगांव मै बन रहे शासकीय सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र मैं खुला भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता हीन हो रहा है निर्माण कार्य

( लगातार जन शिकायतों एवं मुख्य मंत्री हेल्पलाइन मैं शिकायत करने के पश्चात भी नहीं हो रही है उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच)




नैनपुर - स्थानीय ग्राम जामगांव, जनपद पंचायत नैनपुर मैं मध्यप्रदेश सरकार के द्रारा स्वीकृत शासकीय सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य मैं संबंधित निर्माण एजेंसी के द्रारा खुला भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य विभागीय नियम निर्देशो के विपरित करने से इस संपूर्ण क्षैत्र एवं स्थानीय ग्राम वासियों में व्यापक आक्रोश दिखाई दे रहा है।यहां पर जो निर्माण कार्य आरंभ किया गया है इसकी निर्माण एजेंसी कौन है, निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि क्या है, मजदूरों की मजदूरी क्या है, तकनीकी अमला कौन है, जिम्मेदार शासकीय विभाग कौन है जैसे तमाम जानकारी से संबंधित कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है। ठेकेदार के द्रारा इस शासकीय सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य को क्षैत्र के किसी कतिपय व्यक्ति को पेटी मैं दे दिया गया है,जिसको कोई भी तकनीकी ज्ञान नहीं है ना ही ऐसी कोई इन्जिनियरिंग पढ़ाई की गई है जो गांव में मजदूरी करते करते किसी शासकीय निर्माण कार्य की अहम जिम्मेदारी लें सके। यहां पर निर्माण कार्य के आरंभ नींव कार्य से गुणवत्ता हीन, घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है, ग्राम के प्राबुध्द नागरिकों ने मीडिया को बताया हैं कि जामगांव मैं जो शासकीय सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है 


ऐसा गुणवत्ता हीन, घटिया निर्माण कार्य आज तक कहीं पर भी निर्माण होते नहीं देखा गया है। यहां पर निर्माण कार्य स्थल पर शासकीय तकनीकी अमला की हमैशा गैर मौजूदगी रहती है, गांव के मजदूरों के भरोसे मन मर्जी के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार के ऐसे सभी नियम निर्देशो की खुली धज्जियां उड़ाते हुए ठेकेदार की हठधर्मिता के चलतें भ्रष्टाचार से सराबोर निर्माण कार्य किया जाने से यहां पर दिन प्रतिदिन निर्माण कार्य को लेकर व्यापक आक्रोश दिखाई देने लगा है। गत दिनों इसकी लिखित शिकायत जिला कलेक्टर मण्डला एवं संबंधित विभाग से लेकर मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित कर उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच करने एवं ठेकेदार के सभी भुगतान बिल बाऊचरो पर रोक लगाने की जन हितैषी मांग की गई थी किन्तु आज पर्यन्त जामगांव मैं बन रहे शासकीय सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का मौका मुआयना एवं स्थल निरीक्षण कर किसी भी प्रकार यहां से की गई शिकायत की जांच नहीं की गई है।


स्थानीय ग्राम वासियों के द्रारा जिला कलेक्टर मण्डला से एक बार पुनः मांग की गई है कि यहां पर शासकीय नियम निर्देशो के विपरित मजदूरों के भरोसे हो रहे शासकीय सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच की जाये एवं संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही करतें हुए ऐसे तमाम यहां के निर्माण कार्य से संबंधित भुगतानो पर रोक लगाईं जाये। समय सीमा के अन्दर उच्चस्तरीय जांच नहीं होने पर स्थानीय ग्राम वासियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्रारा विशाल जन आन्दोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन की होगी।