प्रवीण कुमार
कटघोरा/ कोरबा
छत्तीसगढ़
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया स्वास्थ्य एवम् सुरक्षित प्रसव जच्चा बच्चा दोनो स्वास्थ्य प्रसव सुविधा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष सतर्क
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाखा चाकाबूडा में विगत दिवस 24 घंटे के अंदर ही तीन प्रसव संपादित किया गया साथ ही स्वास्थ्य विभाग के टीम ने बताया की पूर्व में 14 प्रसव और पिछले महीने 9 प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकाबूडा में कराया गया जिसमे की जच्चा बच्चा दोनो ही सुरक्षित एवम स्वास्थ्य है जो कि यहां के स्टाफ के कर्तव्य निष्ठा के साथ ही लोगो के प्रति स्वास्थ्य, सहानुभूति को दर्शाता है ठीक आज भी 24 घंटे के अंदर तीन प्रसव कराया गया, तीनों ही प्रसव में प्रसूता एवं बच्चे पूर्णता स्वस्थ हैं यहां बताया जाना होगा विगत 7 साल से चाकाबूड़ा में प्रसव का कार्य संपादित नहीं होता था बीएमओ रंजना तिर्की के प्रभार ग्रहण करने के पश्चात ही उन्होंने अपने कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया और स्टाफ में फेर बदल किया जिसके परिणाम स्वरूप पिछले महीने ही चाकाबूडा में 14 प्रसव और इस महीने 9 प्रसव हो चुके हैं जिसमें जिसमें एक ही दिवस में तीन प्रसव का कराया जाना यह दर्शाता है की बीएमओ मैडम के द्वारा लिया गया निर्णय चाकाबुडा के हित में है बताया जाना होगा कि यहां पदस्थ कुंती मैडम जो की एएनएम के पद पर पदस्थ हैं उनके द्वारा बहुत ही कुशल व्यवहार मरीजों से रखा जाता है और उनके कार्य कुशलता की क्षमता को देखकर लोग उनसे ही प्रसव कार्य संपादित करना चाहते हैं यह अनुभव के साथ स्वास्थ्य जीवन के व्यवहार कुशलता जो की बीमार की बीमारी दूर करने में सहायक सिद्ध होता है, यह संभव है कुशल दिशा निर्देशन से जिससे सरकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगो का विश्वास एवम् भरोसा बड़ा है।